मालविका, केयूरा और रक्षिता ने हाइलो ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज की

सारब्रुकेन (जर्मनी) (वार्ता) मालविका बंसोड़, केयूरा मोपती और रक्षिता श्रीसंतोष रामराज ने हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग अपने-अपने मुकाबलों जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बना ली है। भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 स्पर्धा में बुल्गारिया की शटलर हिस्टोमिरा पोपोव्स्का को सीधे गेम मे 32 मिनट तक चले मैच में 21-6,21-17 से हराया। मालविका बंसोड़ ने मैच के पहले गेम में ही शानदार लय हासिल करते हुए गेम में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। गेम की शुरुआत से ही महिला एकल वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने बुल्गारिया की शटलर के खिलाफ लगातार बढ़त बनाते हुए एकतरफा जीत के साथ मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।इसके बाद मैच के दूसरे गेम में भी मालविका ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और मैच को जीतने के करीब जाती रहीं, हालांकि, बुल्गारिया की शटलर ने दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी के सामने एक कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन वह मैच जीतने में असफल रहीं। इसके अलावा एक अन्य मैच में भारतीय शटलर केयूरा मोपती ने अपना मैच जीत कर प्रतियोगिता के अगले राउंड में जगह बनाई। विश्व की 131वें नंबर की खिलाड़ी ने स्थानीय खिलाड़ी मिरांडा विल्सन को 21-15, 21-15 से हराकर जीत हासिल की और प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। महिला एकल वर्ग में रक्षिता श्रीसंतोष रामराज ने भी शानदार खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे की शटलर यू चेन हुई को 21-13, 21-19 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

Next Post

फिल्म 'वनवास' का टीज़र रिलीज

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा की आने वाली फिल्म वनवास का टीजर रिलीज कर दिया गया है। गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा अब […]

You May Like