अमित शाह आज इंदौर में

पौधारोपण वर्ल्ड रिकॉर्ड के बनेंगे साक्षी

इंदौर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर बारह बजे इंदौर आएंगे। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शाह नगर निगम के पौधारोपण वर्ल्ड रिकॉर्ड के साक्षी बनेंगे। शाह शहर में दो जगह पौधे भी लगाएंगे।देश के गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से बारह बजे इंदौर पहुंचेंगे । एयरपोर्ट से सीधे पितृ पर्वत जाएंगे, वहां हनुमानजी के दर्शन कर और पूर्व में कैलाश विजयवर्गीय द्वारा हरियाली के लिए किए काम को देखेंगे। शाह पितृ पर्वत से 1 बजे उज्जैन रोड स्थित रेवती रेंज पहुंचेंगे और पौधारोपण करेंगे। इस दौरान एक साथ 11 लाख पौधे लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साक्षी बनकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे।

इसके पश्चात शाह रेवती रेंज से दोपहर 2.30 बजे आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इंदौर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज को कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के अनुसार विकसित किया गया है। इसके तहत युवा पीढ़ी को कॉलेज में सभी संसाधन उपलब्ध कराने की योजना है। प्रदेश के हर जिले में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस होगा।गृह मंत्री अमित शाह रेवती रेंज पर त्रिवेणी और आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में हरश्रृंगार का पौधा रोपेंगे।

Next Post

सट्टा लिखते लालू - लाखन पकड़ाए

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए निवाडग़ंज कबूतरखाना पुरानी कृषि उपज मंडी के पास दबिश देते हुए सट्टा लिखते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से नगद 11 […]

You May Like