पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट रावलपिंडी में होगा

लाहौर (वार्ता) कराची के नेशनल स्टेडियम में चल रहे निर्माण के कारण पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भी रावलपिंडी में होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “खेल के घंटों के दौरान भी निर्माण कार्य जारी रहता, जिसकी आवाज से खेल प्रभावित हो सकता था। इसके अलावा निर्माण कार्य से उठने वाली धूल भी खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं रहती। पीसीबी चाहता है कि स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से तैयार हो जाये।”

इंग्लैंड के साथ कराची में हाेने वाले मैच पर टिप्पणी से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, “अभी उस मैच के बाबत कुछ नहीं कहा जा सकता, वह अभी 15 से 19 अक्तूबर के बीच होना है। हम निर्माण कार्यों की प्रगति पर करीबी निगाह रखे हुए हैं और इसके बारे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी जानकारी देते रहेंगे।”

इससे पहले बताया गया था कि 30 अगस्त से तीन सितंबर तक चलने वाला दूसरा टेस्ट कराची में ही बिना किसी दर्शकों के खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए कराची के नेशनल स्टेडियम में अभी चल रहे निर्माण कार्य के कारण पीसीबी ने इसे रावलपिंडी स्थानांतरित कर दिया है। अब इस मैच का हिस्सा दर्शक भी होंगे।

Next Post

अमिताभ बच्चन ने काम करने की वजह बताई

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 81 साल की उम्र में भी काम करने की वजह बतायी है। अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये करीब छह दशक हो गये हैं। अमिताभ आज भी […]

You May Like