मां के पास सो रही 10 माह की बच्ची का अपहरण,3 संदिग्ध गिरफ्तार

मां को शक कोई खिडक़ी से अंदर आया और बेटी को उठा ले गया

– एसपी भी पहुंचे मौके पर पहुंचे, डॉग स्क्वॉड से की तलाशी

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। जिले के ग्राम लसुडिया नाथी कालूखेड़ा थाना क्षेत्र से बीती रात घर में मां के पास सो रही करीब 10 माह की बच्ची तन्नू का अपहरण हो गया गई। मां के अनुसार रात में जब उठी तो बच्ची गायब थी। बच्ची के लापता होने की खबर फैलने से गांव व आसपास के क्षेत्रों में हडक़ंप मच गया। सुबह मौके पर रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी पहुंचे। इधर रतलाम से डॉग स्क्वॉड भी जांच के लिए पहुंचा। खबर लिखे जाने तक बच्ची की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

लापता तन्नू के पिता मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा के अनुसार वह रात करीब दो से ढ़ाई बजे अपने घर पर सो रहे थे। तभी उनके ससुराल से फोन आया कि बच्ची तन्नू को कोई घर में घुसकर उठाकर ले गया है। इसके बाद वे अपने ससुराल लसुडिया नाथी पहुंचे तथा पत्नी प्रेमा व साले कारूलाल से घटना की जानकारी ली। उनके अनुसार उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपनी बेटी के साथ मायके ही रह रही है।

प्रेमा ने बताया कि वह शनिवार रात में बेटी तन्नू के साथ किचन के पास वाले कमरे में सो रही थी। उनके अनुसार रात 11 से 12 बजे के बीच नींद खुली तो पास में बेटी तन्नू दिखाई नहीं दी। अंदर से दरवाजा बंद था। खिडक़ी खुली हुई थी। कोई खिडक़ी से कमरे में आकर बेटी को ले गया। टीआई नीलम चोंगड़ के अनुसार बालिका की तलाश जारी है।

 

डॉग स्क्वॉड भी एक घर पर रूक गया

 

पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता देख सर्किल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेकर बालिका की तलाश प्रारंभ की। इधर रविवार सुबह एसपी लोढ़ा ने भी गांव में पहुंचकर जांच कर बालिका के खोजबीन को लेकर निर्देश जारी किए। रतलाम से डॉग स्क्वॉड भी गांव भेज गया। डॉग घटना स्थल के पास घूमता रहा तथा कुछ देर बाद वहां से दौड़ता हुआ ग्राम चिकलाना स्थित एक घर के पास पहुंचकर रुक गया। वहां से पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा बालिका के परिजन की शंका पर एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Next Post

सोनवर्षा टोल प्लाजा से सुविधा शुल्क देकर निकाले जाते हैं ओवर लोड ट्रक...

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० सोनवर्षा टोल प्लाजा के मैनेजर के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा बिना का कांटा कराये ओवर लोड ट्रकों को निकालने से शासन को हो रहा लाखों का नुकसान नवभारत ऑन द स्पाट सीधी 18 अगस्त। शहर के […]

You May Like