अनूपपुर,नवभारत/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अनूपपुर जिले में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में 176 कार्यों का लोकार्पण एवं 25 कार्यों का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 14 कार्य लागत 2302.27 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 110 कार्य लागत 1224.73 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 21 कार्य लागत 1563.80 लाख रुपये, सर्व शिक्षा अभियान के 20 कार्य लागत 279.67 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के 5 कार्य लागत 1139.97 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 4 कार्य लागत 195.24 लाख रुपये, जल संसाधन विभाग का 01 कार्य लागत 1359.0 लाख रुपये एवं ऊर्जा विभाग का 01 कार्य लागत 89.95 लाख रुपये कुल 176 कार्य लागत 8154.63 लाख रुपये का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 10 कार्यों लागत 107.09 लाख रुपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के 09 कार्य लागत 540.00 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) का 01 कार्य लागत 404.46 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 5 कार्य लागत 462.88 लाख रुपये कुल 25 कार्य लागत 1514.43 लाख रुपये का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद, आई.जी. पुलिस अनुराग शर्मा, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिले के नगरीय निकायों के अध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
*मुख्यमंत्री जी ने स्वसहायता समूह महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया*
अपने आगमन के दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर अनूपपुर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रोसेस कोदो, कोदो की बिस्किट, नमकीन, गोंडी पेंटिंग, आयरन आर्ट, बाथ प्रोडेक्ट, प्ले आर्ट, बीजापुरी काष्ठ से रक्षाबंधन हेतु तैयार किए गए गिफ्ट हैम्पर, अचार, मुरब्बों आदि का अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं से उत्पाद के विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनका उत्सावर्धन किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं से प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री एवं बहनों के लाडले भाई डॉ. मोहन यादव के लिए आलू की पूड़ी, चना मसाला तथा मकाई के बड़े विशेष रूप से तैयार कराए गए थे। वन विभाग के समूहों द्वारा जिले में पाई जाने वाली विभिन्न औषधियों गुलबकावली अर्क, पारस पीपल, बालवन खीरा तथा जंगली प्याज, कालमेघ, इन्द्र जौ, बवासीर, उदर और मोटापा से संबंधित औषधियां, शुगर चूर्ण, पौष्टिक चूर्ण, महाकाल तेल की प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री जी ने समूह के सदस्यों से वन प्याज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध पैडी ट्रांसप्लांटर संयंत्र का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल भी प्रदान किए।
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एकलव्य आवासीय परिसर में रोपित किए फलदार पौधे*
जिला मुख्यालय अनूपपुर में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत एकलव्य आवासीय परिसर में फलदार पौध रोपित किए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने फलदार पौध रोपित किए।
*मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया गया हितलाभों का वितरण*
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अनूपपुर जिले में लाडली बहनों के लिए आयोजित ‘‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत कु. ईवान्शी राठौर को आश्वासन प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत श्रीमती रिद्धिमा कुशवाहा को राशि भुगतान प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज (सीसीएल) अंतर्गत गायत्री स्वसहायता समूह सिवनी एवं सीता स्वसहायता समूह मनौरा, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के श्रीमती मुमताज परवीन को कपड़ा व्यवसाय हेतु एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत श्रीमती आरती पटेल को ब्यूटीक व्यवसाय हेतु, जिला शहरी विकास अभिकरण के पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता को कागज डिस्पोजल सामग्री निर्माण हेतु एवं पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत श्रीमती मुन्नी बाई कहार को फास्ट फूड व्यवसाय हेतु हितलाभों का वितरण किया। इसी प्रकार जनजातीय कार्य विभाग के सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अंकिता वर्मा को, मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना अंतर्गत डेयरी इकाई हेतु सुश्री प्रेमवती बैगा तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत श्रीमती राधा बाई को तालाब निर्माण हेतु हितलाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रामसेवक पटेल को कृषि विभाग अंतर्गत पैडी ट्रांस प्लांटर (धान रोपने की मशीन), अमर सिंह को सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत श्रवण यंत्र तथा श्रीमती सुमित्रा बाई कोल को व्हील चेयर का वितरण किया।*