मुर्मु और मोदी ने ‘सदैव अटल’ जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली 16 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रीमती मुर्मु, श्री मोदी , श्री सिंह और श्री नड्डा सुबह- सुबह श्री वाजपेयी की यहां स्थित समाधि सदैव अटल पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,“ राष्ट्र निर्माण में उनके असाधारण योगदान के लिए असंख्य लोग उन्हें श्रद्धा के साथ याद करते हैं । उन्होंने लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अपना पुरा जीवन खपा दिया। हम भारत के बारे में उनके सपने पूरा करने के लिए कार्य करते रहेंगे। ”

श्री सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ अटल जी की ‘पुण्यतिथि’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्र उनके योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। ”

श्री नड्डा ने भी अपनी पोस्ट में कहा,“ भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक,पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर स्मृति स्मारक ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।

आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्र व जनकल्याण को समर्पित रहा। राजनीतिक सुचिता के आपके प्रतिमान, आदर्श व्यक्तित्व, प्रेरक कविताएं सदैव हमारी प्रेरणा हैं।”

भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार रहे श्री वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गये। उनका 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

Next Post

पंचायत भवन में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वीडियो आज शुक्रवार को सामने आया है।

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मक्सी से 5 किमी दूर शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाली झोंकर ग्राम पंचायत में 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वीडियो आज शुक्रवार को सामने आया है। बुधवार 15 […]

You May Like