30 लीटर शराब के साथ दो आरोपी धराये
सिंगरौली : लोस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने उद्देश्य से अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी परिपेक्ष में जयंत पुलिस की टीम ने एक स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को बहरी जिला सीधी से गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य मामले में 30 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी को भी पकडऩे में कामयाबी मिली है। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने की है।
फरियादी दीपक कश्यप के साथ वर्ष 2015 में 4 आरोपियों ने घर में घूस कर मारपीट किया था। जिस पर धारा 452, 294, 323, 506, 34 ताहि कायम कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी। 3 आरोपियों उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन दउआ गोंड उर्फ राजेश सिंह पिता शिवनाथ सिंह उम्र 32 वर्ष घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। जिसपर धारा 299 भादवि के तहत फरारी में चालान पेश किया गया था तथा आरोपी के खिलाफ नगद इनाम की भी घोषणा की गई थी।
जहां वह पुलिस के पकड़ में नही आ रहा था। बुधवार को चौकी प्रभारी जयंत ने एक टीम सीधी बहरी की ओर रवाना की जिसने आरोपी को देर रात बहरी ग्राम बरबंधा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। वही शराब बिके्रताओं के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें दो महिला शराब विके्रताओं को पकड़कर कर 30 लीटर हॅाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई। उपरोक्त कार्यवाही में एएसआई श्याम बिहारी द्विवेदी, सतीश दीक्षित, प्रआर संजय सिंह परिहार, विवेक सिंह बघेल, कुनाल सिंह, आरक्षक अशोक यादव, महेश पटेल की भूमिका रही।