वाशिंगटन, 14 अगस्त (वार्ता) चीन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि गाजा में सैन्य अभियान जल्द से जल्द रोकने और नागरिकों का कत्लेआम बंद करने के लिए वह इजरायल पर दबाव डालने का काम ‘ईमानदारी और जिम्मेदारी’ से करे।
संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने सप्ताहांत में गाजा शहर में अल-तबाईन स्कूल पर इजरायल के हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए। यह टिप्पणी फिलिस्तीनी प्रश्न सहित मध्य पूर्व की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में की गई।
उन्होंने जोर देकर कहा कि नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को सैन्य अभियानों का लक्ष्य नहीं बनाया जाना चाहिए। यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत एक लाल रेखा है।”
उन्होंने कहा,“ ऐसे स्कूलों पर हमला करना जहां बड़ी संख्या में नागरिक शरण ले रहे हैं, जघन्य कृत्य है। गाजा के लोग तत्काल और स्थायी युद्धविराम चाहते हैं, और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जबरदस्त सहमति है।”