15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं आमजन हुए शामिल
पीजी कॉलेज से किला गेट तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
सांसद और विधायक भी तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
खरगोन. देश की आन बान शान तिरंगे झण्डे के प्रति सम्मान प्रकट करने और आजादी के महत्व से आमजन को अवगत कराने के लिए सम्पूर्ण देश में 09 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी लोगों को आव्हान किया जा रहा है कि ध्वज संहिता का पालन करते हुए वे अपने घरों पर तिरंगा झण्डा अवश्य लगाएं। इसी कड़ी में जन जागरूकता के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को खरगोन में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। पीजी कॉलेज खरगोन से किला गेट तक निकाली गई इस विशाल तिरंगा यात्रा में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार एवं आमजन शामिल हुए।
हर दिन अपने घरों पर पूरी शान से तिरंगा झण्डा फहरायें
पीजी कॉलेज खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री तरूणेन्द्र सिंह बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापुसिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को शपथ दिलाई गई कि वे 15 अगस्त तक हर दिन अपने घर पर पूरी शान के साथ तिरंगा झण्डा फहरायेंगे।
पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का हुआ स्वागत
पीजी कॉलेज खरगोन से प्रारंभ तिरंगा यात्रा में सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री तरूणेन्द्र सिंह बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापुसिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, सभी विभागों के अधिकारी, छात्र-छात्राएं, समाजसेवी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पत्रकार और आमजन तिरंगा झण्डा लेकर शामिल हुए। किला गेट पर तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान जन गण मन का गायन किया गया। इस पूरी तिरंगा यात्रा में पुलिस बैंड भी शामिल हुआ और आमजन को अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया। यह तिरंगा यात्रा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑ एक्सीलेंस से प्रारंभ होकर बिस्टान रोड़ तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकिज तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार होते हुए किला गेट परिसर पहुंची। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह पर व्यापारी वर्ग एवं आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।
तिरंगा झण्डा फहरायें और स्वदेशी वस्तुओं का करें उपयोग
सांसद श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संकल्प दिलाया कि 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा झण्डा फहरायेंगे, स्वदेशी वस्तुओं को उपयोग करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधारोपण करेंगे।
विधायक श्री पाटीदार ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश में आजादी के 78 साल में जो प्रगति की है, आज उसका उत्सव मनाने का अवसर है। यह आजादी का अमृत काल है। आजादी को प्राप्त करने में हमारे जिन शहीदों ने अपना बलिदान किया है, उन्हें याद करने का दिन है।