किराना दुकान से 25 हजार रूपये की देशी-विदेशी शराब बरामद

लम्बे अर्से से कर रहा था शराब का अवैध कारोबार, पुलिस एवं आबकारी का मिला था संरक्षण

सिंगरौली :सरई पुलिस ने आज दिन रविवार को ओबरी के एक किराना दुकान में दबिश देते हुये चर्चित पुराना शराब कारोबारी के कब्जे से 300 पाव देशी-विदेशी एवं 54 लीटर देशी शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।सरई पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम ओबरी का संजय कुमार साहू अपने किराना दुकान में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए रखा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत ने गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौके से दबिस दी गई। पुलिस टीम जैसे ग्राम ओबरी संजय कुमार साहू के घर के पास पहुंचा तो किराना दुकान के अंदर कार्टून के अंदर रख रहा था वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो घेराबंद कर दबोच लिया गया।

इस दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर उसके दुकान की तलाशी ली गई। जहां 6 काटून से 54 लीटर देशी-विदेशी शराब जप्त कर आरोपी संजय कुमार साहू पिता सुदामा साहू उम्र 21 वर्ष नियासी ओबरी के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी भारी मात्रा में शराब कहा से लाया था। यह भी बड़ा सवाल है। चर्चा है कि उक्त आरोपी काफी लम्बे अर्से से शराब का अवैध कारोबार कर रहा था। पुलिस और आबकारी अमले का संरक्षण मिला था। जहां महीना में सुविधा शुल्क पहुंचा दे रहा था। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत, उनि मनोज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह, कमलेश प्रजापति, एएल अहिवार, प्र आर दिलेन्द्र यादव, विजय तिवारी, हरिभजन सिंह, आर बबलू यादव, सदन कुमार, आर शिवमान सिंह सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

बलियरी से हुई जहरीली गैस का रिसाव

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पूरे दिन परेशान रहे बलियरी एवं गनियारी के रहवासी,जिम्मेदार अधिकारी बेखबर सिंगरौली : इंडस्ट्रियल एरिया बलियरी के गैस फैक्ट्री से रविवार की सुबह से लेकर देर शाम तक जहरीली गैस रिसाव से लोगबाग पूरे दिन परेशान रहे। […]

You May Like