हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किये कई रॉकेट हमले

बेरूत, 14 अगस्त (वार्ता) लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह संगठन ने कत्युशा रॉकेटों से इजरायल के गोलानी ब्रिगेड बलों के बटालियन मुख्यालय माउंट नेरिया अड्डे पर हमला किया। लेबनानी टीवी चैनल अल-मनार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले, अल-मनार और अल जजीरा दोनों ने रिपोर्ट दी है कि हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में मेरोन बेस पर दक्षिणी लेबनान से 20 से अधिक रॉकेट दागे।

अल-मनार ने बताया कि पश्चिमी गलीली में भारी रॉकेट विस्फोट और सायरन की आवाज सुनाई दी।

राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के अनुसार, हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसके लड़ाकों ने मंगलवार रात करीब 10 बजे जल अल-दीर स्थल पर इजरायली तैनाती को निशाना बनाकर रॉकेट दागे।

एनएनए के अनुसार, इजरायल की ओर से भी देर रात लेबनान के एट तिरी, हद्दाथा और रकफ गांवों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए। इसके अलावा, इजरायली युद्धक विमानों ने लेबनान के कफ्र किला और खियाम गांवों के साथ-साथ कुनिन नगर पालिका पर भी कई हवाई हमले किए।

Next Post

शेख हसीना से फोन पर बातचीत के बाद अवामी लीग नेता हिरासत में

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 14 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश में अवामी लीग के बरगुना जिला इकाई के महासचिव जहांगीर कबीर को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कथित तौर पर टेलीफोन पर हुई बातचीत के वायरल होने के बाद जिले में […]

You May Like