बेटियों के भविष्य को बेहतर करने करेंगे हर प्रयास- शुक्ल

रीवा, मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य की बेटियों की शिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र है। इसके विस्तार और विकास के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं।
श्री शुक्ल ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा। बेटियों के भविष्य को बेहतर करने के हर प्रयास में मैं सहभागी रहूंगा। उन्होंने कन्या महाविद्यालय में सोलर पैनल लगाने तथा खेल गतिविधियों के विकास के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कैरियर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय के श्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और स्व-रोजगार मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया।

Next Post

बिजली के लटकते तार दे रहे दुद्र्यटना को आमंत्रण

Sat Mar 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सडक़ों के ऊपर और वृक्षो से लगे तारों को दुरुस्त किया जाए : मांग छिंदवाड़ा, सिंगोड़ी सहित आसपास के मुख्य मार्गों पर विद्युत पोल में तार लटक रहे है जिस कारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।वही […]

You May Like