इंदौर : हम सभी के लिए आज बहुत ख़ुशी का दिन है एसे सब लोग जिनके मकान या दुकान विकास में जनहित में तोड़कर उनसे जगह ली गई थी ,टीडीआर पॉलिसी के तहत डेवलेमंट राइट्स सैटिफ़िकेट देने का वादा किया गया था .आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा भोपाल से बारह हितग्राहियों को सर्टिफिकेट जारी किए गए है।में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी का बहुत धन्यवाद और अभिनंदन करता हू,कि अब लोगो को लगातार उनके डेवलपमेंट राइट्स सर्टिफिकेट पोर्टल के माध्यम से मिलेंगे और आने वाले समय में बहुत ही जल्द ही इन राइट्स का उपयोग मास्टर प्लान की कुछ शर्तों में चेंज होने के बाद प्रयोग भी कर पायेंगे ।यह बहुत बड़ी सौगात इंदौर के लिए है इसके लिए बहुत लंबे समय से हम प्रयास कर रहे थे ।वहीं एक और बड़ी सौगात एक और है कि २४ मीटर तक की सड़कों में लेंड यूजी चेंज करना और मिक्स यूज की परमिशन लेने की भी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है इसके लिये लगातार इंदौर नगर निगम और हम प्रयासरत थे
-पुष्यमित्र भार्गव महापौर इंदौर