० विशेष संयोग बनने से जमकर लोगों ने की खरीदी, ज्वेलरी एवं वाहनों की खरीदी को लेकर दिखा उत्साह
नवभारत न्यूज
सीधी 24 अक्टूबर। पुष्य नक्षत्र भारतीय ज्योतिष में काफी शुभ नक्षत्र माना गया है। इसी वजह से लोग पुष्य नक्षत्र में व्यापार और खरीदी को विशेष प्राथमिकता देते हैं। पुष्य नक्षत्र को नए कार्यों की शुरुआत के लिए भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है। इसी वजह से लोग पुष्य नक्षत्र में खरीदी का विशेष इंतजार करते हैं।
पुष्य नक्षत्र पर आज सबसे ज्यादा खरीदी बाजार में सोने-चांदी के जेवरों की हुई। इसके अलावा वाहनों की खरीदी करने में भी काफी संख्या में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। कुछ लोगों ने पुष्य नक्षत्र पर संपत्ति की खरीदी भी की। ज्योतिषि मान्यता के अनुसार पुष्य नक्षत्र में किए गए निवेश और व्यापारी कार्य अत्यधिक लाभकारी होते हैं। 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र सूर्योदय के साथ शुरू हुआ। आज पुष्य नक्षत्र के दिन महालक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि, परिजात बुधादित्य और पर्वत योग भी बन रहा था। एक दिन में इतने शुभ योग होने से खरीददारी, निवेश और नई शुरुआत के लिए महामुहूर्त बन गया था।
ज्योतिषियों का कहना है कि खरीददारी का ऐसा शुभ मुहूर्त 752 सालों में नहीं बना। इतने शुभ योग के प्रभाव से लंबे समय तक धन लाभ, सुख और समृद्धि मिलेगी। इसी वजह से लोगों ने शुभ संयोग में सोना-चांदी के साथ ही बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, मशीनरी, इलेक्ट्रानिक सामान, व्हीकल और प्रापर्टी की खरीदी को विशेष महत्व दिया। पुष्य नक्षत्र पर दुकानों में खरीदी के लिए ग्राहकों की भीड़भाड़ दोपहर बाद से ही और भी ज्यादा बढ़ गई। खरीदी का सिलसिला देर शाम तक सबसे ज्यादा चलता रहा। आज बाजार में करोड़ों की धनवर्षा होने से बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा। बाजार में व्यवसायियों में अच्छा व्यवसाय होने से काफी खुशी की लहर देखी गई। शहर में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे बड़े प्रतिष्ठान नजर आए जहां ग्राहकों की सर्वाधिक भीड़ बनी रही और यहां एक ही दिन में करोड़ों का व्यवसाय आसानी के साथ हो गया।
००
त्यौहारी सीजन में बढ़ गये हैं दाम
पुष्य नक्षत्र के साथ बाजार में धनवर्षा शुरू हो गई है। दीपावली पर बाजार जमकर खरीदी से गुलजार रहेगा। अब धनतेरस पर बाजार में फिर से भारी धनवर्षा होने वाली है। अधिकांश लोगों की जेब में इन दिनों काफी रुपए होने के कारण उनके द्वारा खरीदी में जमकर दिलचस्पी ली जा रही है। कई लोगों ने तो ज्वेलरी दुकानों में पहुंचकर एक साथ लाखों की खरीदी कर ली। यही हाल वाहन एजेंसियों का भी रहा। यहां आज पुष्य नक्षत्र पर जमकर खरीदी की गई। जिसके चलते बड़े व्यवसायियों के चेहरे में काफी रौनक देखी गई। उधर जानकारों का कहना है कि पुष्य नक्षत्र से दीपावली तक बाजार में सबसे ज्यादा बड़ी खरीददारी की जाती है। इसी के चलते अधिकांश दुकानों में सामानों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। कुछ व्यवसायियों द्वारा तो 15 से 25 प्रतिशत तक सामानों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। उनको उम्मीदें हैं कि दीपावली तक बढ़े दामों में भी ग्राहक अपनी जरूरत का सामान प्राथमिकता के साथ खरीदेंगे। अभी यह देखा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठानों में ऐसे सामान ग्राहकों को बेंचे जा रहे हैं जो कि काफी ओल्ड हो चुके हैं अथवा जिनकी डिमांड अब कम हो चुकी है। ऐसे सामानों को व्यवसायियों द्वारा प्राथमिकता के साथ बेंचे जा रहे हैं। ग्राहकों को आकषित करने के लिए ओल्ड मॉडल के सामानों में कुछ छूट भी दी जा रही है। जिससे व्यवसायियों की पूूंजी निकल आए और ग्राहक भी अपनी जरूरत का सामान फिलहाल खरीद सके। जो ग्राहक कम जागरुक हैं वह बाजार की चकाचौंध में ज्यादा जेबें ढ़ीली कर रहे हैं।
०००००००००००००००