प्रचार- प्रसार के लिए जागरुकता रथ किया रवाना
खरगोन। राष्ट्रीय एड्स नियत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में 12 अगस्त से 11 अक्टुबर तक एचआईव्ही एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत सोमवार को श्री भक्तानंद इंस्टीट्युट ऑफ मेडिकल साइंसेस में हुआ। कॉलेज के छात्र-छात्राओ को एचआईवी एड्स कें कारण बचाव व भा्रंतियो के बारे में अवगत करवाया। कॉलेज संचालक परसराम चौहान ने युवाओ को विवेकानंदजी से प्रेरित होकर स्वयं भी जागरूक हो एवं जनता जनार्दन को भी जागरूक करने की अपील की। सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया ने जीवन में संयम एवं एकाग्रता को जरूरी बताया। डॉ जीएस चौहान कुलसचिव ने जानकरी ही बचाव है, एचआईव्ही एड्स के विषय पर प्रकाश डाला। डॉ. एम के गोखले ने युवाओ को प्रथम पंक्ति से जोडकर जन जागरूकता फैलान विषय पर चर्चा की। डॉ. हर्ष महाजन ने एचआईवी एड्स के बचाव व कारण पर प्रकाश डाला। प्रो. हरिश पुरे ने बच्चो को अपनी संस्कृति का सम्मान करना एवं ंजुडे रहने के लिए प्रेरित किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापुसिंह परिहार ने सघन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले में प्रचार- प्रसार के लिए रवाना किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. प्रियका पावडे एड्स कंट्रोल के कर्मचारी एवं एनजीओ के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।
……….