गडकरी ने झारखंड में किया 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

नयी दिल्ली 11 मार्च (वार्ता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

श्री गडकरी ने ट्वीट कर कहा “आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें तुपुदाना से कुंडियाबारटोली खंड खूंटी बाईपास सहित-को 4-लेन का निर्माण, बेरो से खूंटी खंड का चौड़ीकरण और उन्नयन शामिल है। बेरो से खूंटी खंड के निर्माण से यातायात सुगम होगा और आस पास के क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। खांटी बाईपास के निर्माण से स्थानीय उत्पादों को बाजार तक पहुंचना आसान हो जाएगा जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से समय और ईंधन की बचत होगी जिससे प्रदूषण कम होगा। आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें आसान और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित कर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी और रोजगार तथा उद्यमिता के अवसर पैदा होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा “दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वरिष्ठ नेता करिया मुंडा, भाजपा सांसद सुदर्शन भगत,, सांसद संजीव सेठ तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियोंकी उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।”

Next Post

भाजपा का अगला अभियान, 10 दिन तक बूथ पर समय बिताएंगे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 11 मार्च (वार्ता) आगामी लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए 13 मार्च से बूथ विजय अभियान चलाएगी, जिसके तहत पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता 10 दिनों […]

You May Like