ग्वालियर : ग्वालियर के नये निगमायुक्त अमन वैष्णव ने कहा है कि वह राज्य शासन की मंशानरूप ग्वालियर को बेहतर शहर बनाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के लिये बेहतर सड़के, स्वच्छ व शुद्ध पेयजल, शहर की बेहतर साफ़ सफ़ाई व निगम कार्यों के व्यवस्थित सिस्टम व सुंदर पार्क, स्ट्रीट लाइटें मूलभूत प्राथमिकता होती है, इसीलिये उनका ध्यान इन सभी पर रहेगा।
मूलतः झाँसी के रहने वाले अमन वैष्णव ने कहा कि राज्य शासन ने जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी है वह उस पर खरा उतरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। अमन वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिये वह टीम भावना से हर संभव कार्य करेंगे व सभी को साथ लेकर चलेंगे ।उन्होंने यह भी कहा कि निगम प्रशासन में पारदर्शिता लाना भी उनकी प्राथमिकता हैं । वैष्णव ने बताया कि वह संभवतः सोमवार को ग्वालियर पंहुचकर अपना पदभार सम्हालेंगे ।