शिवपुरी, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के अंतर्गत पिछड़ी जनजातीय परिवारों को पक्का मकान बनाकर देने में देश में मध्य प्रदेश सबसे आगे है।
श्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिला सबसे आगे है। शिवपुरी विकास खंड की 3 ग्राम पंचायत हातोद एवं कोटा तथा दबिया में पूर्व में बनकर तैयार हो चुकी सहरिया आदिवासियों के निवास के लिए विकसित जनमन कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए इन आवासों को बनवाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की टीम को बधाई दी।
उन्होंने सहरिया आदिवासी परिवारों से चर्चा की तथा आदिवासी बहनों से राखी बंधवाई मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत 143433 आवास स्वीकृत हुए थे जिनमें से 22619 पक्के मकान सबसे पहले मध्य प्रदेश में बने और मध्यप्रदेश में सबसे पहले शिवपुरी विकासखंड में बने। इस अवसर पर कोलारस के भाजपा विधायक महेंद्र यादव कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव आदि उपस्थित थे।