पिछोर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम

ग्वालियर: शासकीय महाविद्यालय पिछोर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम डॉ. दिनेश कुमार पवन सचिव आवाज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया जिसमें डॉ दिनेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार हम सभी को एक-एक पौधा अपनी मां के नाम न केवल लगाना है बल्कि उसे वृक्ष बनाने में सहयोग करना है क्योंकि आज इस बात की आवश्यकता है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर चलें।

हमारे आधुनिकीकरण की वजह से वृक्षों का जो कटाव हुआ है उससे पृथ्वी का औसत तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है और प्राकृतिक का संतुलन देखने को मिल रहा है आज हम नगरी सुविधाओं में इतने लिप्त हो चुके हैं कि हमारे पास अपने पर्यावरण को बचाने के लिए समय नहीं है आज हमारे देश में जंगल वन दिन प्रतिदिन काम होते जा रहे हैं।

डॉ रमाकांत तिवारी ने बताया कि हमें एक पेड़ प्रकृति के नाम दान करना चाहिए क्योंकि प्रकृति है तो हम हैं डॉ तिवारी द्वारा कार्यक्रम में सभी सदस्यों को शपथ दिलाई की हम सभी अपने-अपने घरों में कार्यालय में एक-एक पौधा अपने मां के नाम जरुर लगाएंगे। इसमें शासकीय महाविद्यालय पिछोर की प्रभारी डॉ. ममता धाकड़ एवं सदस्य के रूप में डॉक्टर नरेश स्वर्णकार डॉ रेनू सिंह डॉ विमलेश सिंह श्रीमती अनुवाला श्री राकेश ओझा डॉ योगेश पंचोली एवं छात्र उपस्थित रहे।

Next Post

लाठियों से पीट-पीट कर वृद्ध की निर्मम हत्या

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आम रास्ता को लेकर चल रहा था विवाद, गढ़वा थाना क्षेत्र के तरकहरिया गांव की घटना सिंगरौली :गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम तरकहरिया में आम रास्ता को लेकर दो लोगों में जमकर विवाद हुआ। जहां गांव और […]

You May Like