नीमच। पेरिस ओलिंपिक के दौरान 50 किलो रेसलिंग में भाग लेने वाली भारत की बेटी विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन अधिक होने पर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद देश के साथ-साथ नीमच में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्वालटोली मे रेसलिंग फेडरेशन नीमच ने विरोध दर्ज करवाया। यहां कुश्ती प्रेमियों और पहलवानों में ओलंपिक संघ के इस निर्णय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे अनुचित बताया।
गुरुवार को नीमच के ग्वालटोली में पहलवानों और कुश्ती प्रेमियों ने इसे लेकर विरोध प्रकट किया और नारेबाजी की। नीमच के पहलवान का कहना है कि 100 ग्राम वजन अधिक होना कोई बड़ी बात नहीं है। एन वक्त पर इस तरह उन्हें प्रतियोगिता से बाहर करना उचित नहीं था, इस पर वह कड़ी नाराज की व्यक्त करते हैं उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस मामले में उचित निर्णय लिया जाए और देश के पहलवानों की भावनाओं को ओलिंपिक संघ तक पहुंचाया जाए।
गौरतलब है कि पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन अधिक होने पर प्रतियोगिता से अयोग्य करार देते हुए बाहर कर दिया गया था। इसके बाद देश के खेल प्रेमियों और आम लोगों में भी इस निर्णय को लेकर नाराजगी है। ग्वालटोली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवान महावीर सिंह चहार, विमल प्रजापति, दशरथ दीवान, विशाल प्रजापति, मनोज मेहरा, गोपाल रियार, हरगोविंद दीवान, दिनेश दीवान, नीरज सतोगिया, देवेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।