पेरिस 08 अगस्त (वार्ता) भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गये है।
आज यहां एशियाई चैंपियनशिप विजेता अमन ने बाउट के दूसरे दौर में पहले अल्बानियाई विश्व चैंपियन अबकारोव को पछाड़ दिया। घड़ी में 2:04 समय शेष रहते हुए उन्होंने नौ अंक बनाए।
आज रात सेमीफाइनल में अमन का मुकाबला रियो 2016 के रजत पदक विजेता जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त री हिगुची से होगा। अगर अमन सेमीफाइनल मुकाबला जीत लेते है तो पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला कुश्ती पदक पक्का हो जायेगा।
इससे पहले अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 बाउट में उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
अमन ने दूसरे पीरियड में दो मिनट पहले ही तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपना पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
अमन अब अपने अगले मुकाबले में विश्व चैंपियन पहलवान अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव से भिड़ेंगे।
वहीं अगर अमन फाइनल में पहुंचते हैं तो ईगोरोव रेपेचेज राउंड में जगह बना सकते है।