ग्वालियर: अपर ककेटो बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश एवम अतिवर्षा की संभावना को देखते हुए निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु आज 08 अगस्त को शाम 4 बजे से बांध के जल द्वार खोले जा सकते है।
जिससे 7310 क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी। प्रशासन ने अपर ककेटो बांध के आसपास के क्षेत्र में मुनादी व एनाउसमेंट कराकर लोगों को एलर्ट कर दिया है।