नवभारत न्यूज
सीधी15 मई। अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कोतवाली पुलिस ने 480 सीसी नशीली कफ सिरफ कीमती 82 हजार रूपये के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 480 सीसी नशीली कफ सिरफ मय परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त किया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की 3 व्यक्ति 5 स्टॉर ग्राउण्ड कोटहा मोहल्ला के पास सफेद रंग की बोरी में अवैध नशीली कफ सिरफ रख कर विक्रय हेतु खड़े है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान में रवाना हुये जहां मुखविर के बताये स्थान पर 3 व्यक्ति स्कूटी के साथ बोरी लिये खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनका नाम पता पूछने पर कमशः अभिषेक शर्मा पिता अशोक शर्मा निवासी मझरेटी हाल नई गल्ला मण्डी सीधी थाना कोतवाली, कृष्णा पाण्डेय पिता धीरेन्द्र पाण्डेय निवासी किराये का रूम अमहा सीधी थाना कोतवाली सीधी एवं शिवांश मिश्रा पिता कमल प्रसाद मिश्रा निवासी मझरेटी थाना कोतवाली सीधी का होना बताये। जिसके पास रखी बोरी को खोलकर देखने पर अवैध नशीली कफ सिरफ पाई गई जिसकी गिनती करने पर 480 नग कीमती 81600 रूपए मिली जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर संदेहियों से उक्त के संबंध वैध कागजात की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये। आरोपियों का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22 एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 तथा मोटरयान अधिनियम की धारा 130, 177(3) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि तरूण बेड़िया, आरक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, नीरज परासर एवं अनुराग यादव का अहम योगदान रहा।