पुलिस ने की तीसरी प्रभावी कार्रवाई

एसपी के निर्देशन में दो राज्यों के 3 जिलों के 100 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश

 

बड़वानी, (नवभारत)।

आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की गतिविधियों पर चोतरफा प्रहार करने के लिए ऑपरेशन 360 की शुरुआत की गई है। जिसके तहत न सिर्फ दबिश देकर फायर आम्र्स की जब्ती और कुख्यात आरोपियों की गिरफ्तारी पर फोकस किया जा रहा है, बल्कि अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित करके उनके लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए भी बड़वानी पुलिस लगातार कार्यरत रही है।

इसी क्रम में धूले व जलगांव की पुलिस से उनके फरार अपराधियों की सूची प्राप्त की गई एवं बड़वानी पुलिस द्वारा धुले-जलगांव पुलिस से समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट पुलिस टीमें बनाकर अल सुबह ग्राम उमरठी में प्रभावशाली कॉर्डन करते हुए दबिश देकर घेराबंदी व सर्चिंग कर दो कुख्यात आरोपियों को पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि शेरसिंह पिता त्रिलोक सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी उमर्टी जो थाना सिरपुर सीटी के अपराध क्रमांक 399/2022 धारा 379 भादवि, 3, 5, 25 आम्र्स एक्ट में स्थाई वारंटी है और विगत 2 वर्षों से फरार था। वहीं हरजितसिंह पिता सुदानसिंह भाटीया निवासी उमर्टी थाना वरला के अपराध क्रमांक 150/2023 धारा 3, 5, 25(1), आम्र्स एक्ट में विगत एक वर्ष से फरार था।

उक्त संयुक्त दबिश में कमल सिह चौहान एसडीओपी सेंधवा व कुनाल सोनोने एसडीओपी चौपडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला माधवसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी चौपाडा ग्रामीण कावेरी कमलाकर, थाना प्रभारी सिरपुर केके पाटील की अलग-अलग टीमें बनाकर करीब 5 दर्जन पुलिस कर्मियों को साथ लेकर ग्राम उमर्टी में दबिश दी गई थी। दबिश के दौरान फरार आरोपियों की तलाश करते थाना सिरपुर सीटी से अपराध क्रमांक 399/2022 धारा 379 भादवि, 3/5 आम्र्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी शेरसिंह पिता त्रिलोकसिंह एवं हरजीत पिता सुदान भाटीया निवासी उमर्टी को गिरफ्तार किया गया।

Next Post

मुख्यमंत्री मोहन यादव कल सुसनेर में करेंगे चुनावी सभा

Fri Apr 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुसनेर, 26 अप्रैल. रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव स्थानीय न्यू बस स्टैंड सुसनेर के समीप स्थित मीडिल स्कूल ग्राउंड में राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोड़मल नागर के समर्थन में चुनावी आमसभा को सम्बोधित […]

You May Like