सवा सौ शिक्षकों को नोटिस जारी होने से मचा हड़कंप

जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया है नोटिस, शिक्षकों के भी कई सवाल

सिंगरौली : पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में बालिकाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की राशि में अनियमितता किये जाने के आरोप में जिला पंचायत सीईओ ने बैढ़न विकास खण्ड में करीब सवा सौ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के बाद कई शिक्षकों ने दबी जुबान में कई सवाल कर रहे हैं।दरअसल सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली ने पिछले दिनों बैढ़न विकास खण्ड के शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। इनकी संख्या करीब सवा सौ से अधिक बताया गया। नोटिस में सीईओ ने उल्लेख किया है कि पिछले वर्ष 2023-24 में बालिकाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा मावि राशि 15 हजार रूपये जारी की गई थी।

किन्तु जांच में यह तथ्य प्रकाशित हुआ है कि उक्त राशि का दुरूपयोग हुआ है। प्रशिक्षण आयोजित नही किया गया। इसके लिए सीईओ ने नोटिस जारी कर 18 अक्टूबर तक जवाब मांगा है। नोटिस में प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं की सूची इसकी अवधि, प्रशिक्षक का नाम, संपर्क नम्बर एवं पेनड्राईव में संक्षिप्त वीडियों के साथ जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। वही कुछ शिक्षक नाम ना छापने के शर्त पर बताया है कि एक पेनड्राई की कीमत 500 रूपये है और 18 प्रतिशत जीएसटी कट गई। राज्य शिक्षा केन्द्र से ऐसा कोई दिशा-निर्देश नही था। कहीं न कहीं इसमें साजिश की बू आ रही है। एचएम उक्त मामले को लेकर आन्दोलन करने के लिए रूप रेखा बना रहे हैं।

Next Post

जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता व्यवस्था करें बेहतर: आयुक्त

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आयुक्त ने मोरवा में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया सिंगरौली :नगर पालिक निगम आयुक्त डीके शर्मा ने प्रत्येक सुबह अलग-अलग वार्ड में जाकर स्वच्छता की व्यवस्था का निरीक्षण किया जा […]

You May Like