नयी दिल्ली (वार्ता) पांच देशों फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, बेलारूस, केन्या और जॉर्जिया के राजदूतों तथा उच्चायुक्ताें ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपने परिचय पत्र पेश किये।
राष्ट्रपति ने एक समारोह में इन राजदूतों तथा उच्चायुक्तों के परिचय पत्र स्वीकार किये।
परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में फिलीपींस के राजदूत जोसेल फ्रांसिस्को इग्नासियो, उज़्बेकिस्तान के राजदूत सरडोर रुस्तम्बायेव, बेलारूस के राजदूत मिखाइल कास्को, केन्या के उच्चायुक्त पीटर मैना मुनिरी और जॉर्जिया के राजदूत वख्तांग जोशविली शामिल हैं।