यातायात प्रबंधन में करे सहयोग, सप्ताह में एक दिन करें सायकल का उपयोगः विजयवर्गीय

मंत्री व महापौर ने किया ट्रैफिक मित्र अभियान का शुभारम्भ
अभियान का लोगो, गीत, वेबसाईट व हेल्प नंबर किया लॉंच

इंदौर: इदौर में यातायात प्रबंधन बेहतर बनाने के उददेश्य से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बॉस्केटबॉल कॉम्पलेक्स में टै्रफिक मित्र अभियान का शुभारम्भ किया गया.कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत जब भी मैं इंदौर रहा तो शनिवार या रविवार को मैं भी इंदौर के किसी चौराहे पर ट्रैफिक प्रबंधन हेतु डयूटी पर रहूंगा. कि मुझे गर्व है कि इंदौर जो कहता है वह करता है. महापौर के निगम परिषद गठन के तीन वर्ष पूर्ण होने तक आप सभी के सहयोग से इंदौर ट्रैफिक में भी नंबर वन होगा यह संकल्प लेकर हमको उठना है. मंत्री ने कहा कि ट्रैफिक मित्र अभियान में सहयोग करने के साथ ही मैं आप सभी से अपील करता हूूं कि अपने शहर के यातायात प्रबंधन तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर सप्ताह में 1 दिन सायकल का उपयोग करे और यातायात प्रबंधन में भी सहयोग करें.
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य राकेश जैन, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, यातायात डीसीपी अरविंद तिवारी, आरटीओ प्रदीप शर्मा, सहायक आरटीओ अर्चना मिश्रा, अपर आयुक्त मनोज पाठक, पार्षद योगेश गेंदर, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, टै्रफिक मित्र अभियान के ऋषभ बागोरा, हिमांशु पाल, अशंुल अग्रवाल, यश परमार, नेहा शर्मा सहित शहर के विभिन्न स्कुल-कॉलेज के विद्यार्थी, टैऊफिक वॉलेटियर व अन्य उपस्थित थे.
हम सड़क पर होंगे तो ट्रैफिक में बनेंगे नंबर 1ः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर सबसे स्वच्छ शहर नागरिकों के सहयोग से बना है. पौधारोपण का रिकॉर्ड भी नागरिको के सहयोग से सफल हुआ. अब ट्रैफिक में शहर नंबर वन बने इसके लिए ट्रैफिक मित्र अभियान का शुभारम्भ किया है. महापौर ने कहा कि प्रवासी सम्मेलन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के बावजूद 7 दिन में सभी ने मिलकर बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट किया. जिसके कारण यातायात जाम नहीं हुआ. हम अगर खुद सड़कों पर होंगे तो इंदौर ट्रैफिक में नंबर वन होगा. ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट सख्ती से काम से करें जैसे स्वच्छता में हमने सख्ती दिखाई. नियमों पालन करने के लिये प्रेरित करें, बार-बार नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई करें.
सहयोग करने वाले सम्मानित
इस अवसर पर मंत्री व महापौर द्वारा शहर के यातायात प्रबंधन में सदैव अपना सहयोग देने वाले सुमंत सिंह, राधाकृष्ण जाखेटिया, हरभजन सिंगह खुराना, सुरेश सिंह इसर, आशीष शर्मा, राजकुमार जैन, श्यामसुंदर बिहानी व अन्य टै्रफिक मित्र का हेलमेंट देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा टैऊफिक मित्र अभियान से संबंधित लोगो, गीत, वेबसाईड, सोशल मिडिया हेंडलर को लॉच किया गया व वर्षभर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो से संबंधित ब्रोसर का विमोचन किया गया. प्रभारी राकेश जैन ने बताया कि इस अभियान का नेतृत्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव किया जा रहा है, जिन्होंने एक व्यापक योजना तैयार की है

Next Post

पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग पकड़ी

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: परदेशीपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नकाब पहन कर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने पलासिया, विजयनगर, हीरानगर के साथ ही रतलाम और […]

You May Like