– उर्जा मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाई
ग्वालियर। प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दावा किया है कि प्रदेश में बिजली सरप्लस है और पूरे प्रदेश के क्षेत्रों में हम औसतन 23 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिजली सप्लाई स्थिति सुधारने व उपभोक्ताओं को व्यापक सेवा देने के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्ययोजना बनाकर काम करने को कहा है।
सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अपने विभाग की विस्तृत कार्ययोजना पेश की। उन्होंने कहा कि हमने ट्रिपिंग की समस्या पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश की है। औसतन 23 घंटे बिजली आपूर्ति देने के साथ ही हम 9 घंटे किसानों को खेती-बाड़ी के लिये भी बिजली दे रहे हैं। इससे किसान अपनी फसलों को नियमित पानी भी दे सकें। श्री तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश उर्जा विभाग पूरे प्रदेश में एक साथ सभी मुख्यालयों पर एक लाख पौधे रोपण करेगा। वहीं उर्जा विभाग दो माह से लेकर पांच वर्ष तक की कार्ययोजना बनाकर उर्जा विभाग को सुदृढ करने का प्रयास करेगा। तोमर ने कहा कि वह सभी संभागों में कार्ययोजना बनाकर वहां के जन प्रतिनिधियों से मिलकर उर्जा विभाग में आ रही परेशानियां और उसका कैसे समाधान जल्द से जल्द किया जाये इसे लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को उन्होंने ग्वालियर में बैठक का आयोजन कर सभी जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके द्वारा दिए जा रहे प्रस्तावों पर अमल करने जा रहे हैं वहीं उन्होंने आठ दिन से लेकर पांच साल तक की योजना तैयार की है जिसके तहत वह ट्रांसफार्मर को बदलवाने, उसका भार बढाने आदि कार्य को समय सीमा में पूरा करने का प्रयास करेंगे।