बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे प्रधानमंत्री मोदी: नित्यानंद

पटना (वार्ता) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।

श्री राय ने रविवार को यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए वर्ष 2020 में भी विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया था। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के बजट में बिहार को विशेष पैकेज देने के लिए बिहार के 13 करोड़ लोग प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार के लिए बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है। इसमें बिहार में तीन एक्सप्रेस- वे का निर्माण 26,000 करोड़ की लागत से होगा वहीं बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनेगा। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया गया है, जिसके तहत नए हवाई अड्डों, नए अस्पतालों (कम से कम दो नए मेडिकल कॉलेज), नई खेल संरचनाओं के विकास के लिए पैसा मिलेगा।

श्री राय ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि महाबोधि कॉरिडोर को विकसित करने का केंद्र सरकार का फैसला ऐतिहासिक है। नालंदा विश्वविद्यालय को पुराना गौरव फिर से हासिल हो इसके लिए भी केंद्र सरकार आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने जा रही है। राजगीर से लेकर बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा मिले इसके लिए भी केंद्र सरकार हर संभव आर्थिक मदद करेगी। बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज से न सिर्फ बुनियादी ढांचे के विकास में मदद मिलेगी बल्कि इससे हजारों हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने कई कदम उठाए है और इसकी जितनी सराहना की जाए वह काम है।

Next Post

अर्जुन कपूर को पसंद आयी जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी बहन जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ बेहद पसंद आयी है। जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, उलझ में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मेयांग चांग, ​​राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और […]

You May Like