झमाझम बारिश, गर्राघाट, बेलकुण्ड, सिलपरा व मौरी नदी उफान पर

उमरियापान, सिहोरा, कटनी मार्ग बंद
कटनी: कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं। रविवार से हो रही झमाझम बारिश से लोग सहम गए। रात्रि में तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात फिर बन गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पोंड़ी खुर्द एवं शुक्ल पिपरिया के कुछ घरों में पानी घुस गया। जिससे बाढ़ से प्रभावित सभी ग्रामों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बेलकुण्ड नदी का पानी गर्राघाट पुल के काफ़ी ऊपर होने के कारण मार्ग बाधित है। विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह, भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे, महामंत्री आशीष चौरसिया, संदीप सोनी ने बाढ़ ग्रस्त सभी ग्रामों के लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है ।

Next Post

नागद्वारी मेले में जा रहे भक्तो की कार कट्टा नदी में बही

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा : जुन्नारदेव के समीप कट्टा नदी के पुल पर आज सुबह नदी पार करते समय एक कार बह गई । कार में पांच व्यक्ति सवार थे इसमें से चार व्यक्तियों को बचा लिया गया । एक […]

You May Like