छिंदवाड़ा : जुन्नारदेव के समीप कट्टा नदी के पुल पर आज सुबह नदी पार करते समय एक कार बह गई ।
कार में पांच व्यक्ति सवार थे इसमें से चार व्यक्तियों को बचा लिया गया ।
एक व्यक्ति कार के साथ ही बह गया जिसका रेस्क्यू किए जाने के प्रयास जारी है ।
सभी सवार नागपुर के निवासी बताए जा रहे हैं जो नागद्वारी मेले में जा रहे थे ।
पुल के ऊपर बाढ़ होने की अवस्था में भी उनके द्वारा कार निकालने का प्रयास किया गया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई ।