- चलती ट्रेनों में नहीं थम रही चोरी की वारदातें
भोपाल, 4 अगस्त. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामान चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सफर के दौरान चार यात्रियों के मोबाइल बैग समेत हजारों का सामान चोरी हो गया. जीआरपी ने सभी मामलों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार आकाश गुप्ता भोपाल से अनूपपुर की यात्रा कर रहे थे. ट्रेन के भोपाल स्टेशन से रवाना होने के बाद उन्होंने देखा तो पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी गया था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार अभिषेक साहू अपने भाई को ट्रेन में बिठाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. भाई को बिठाने के बाद उन्होंने देखा तो पैंट की जेब में रखा मोबाइल गायब हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 13 हजार रुपए बताई गई है. इधर बिहार निवासी महेंद्र मंडल नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में इटारसी से उज्जैन की यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना पिट्ठू बैग सीट के पास टांग दिया था. भोपाल स्टेशन आने पर देखा तो बैग गायब हो चुका था. बैग के अंदर 14 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन और 7 हजार रुपए नकदी समेत अन्य सामान रखा हुआ था. इसी प्रकार इंदौर निवासी कृतिका तिवारी जनरल कोच में उज्जैन से भोपाल की यात्रा कर रही थी. भोपाल स्टेशन आने पर उन्होंने अपना बैग सीट पर रख दिया और बच्चे को बाथरूम कराने चली गई. वापस लौटकर देखा तो बैग चोरी हो चुका था. बैग में कपड़े, मोबाइल फोन, दस्तावेज और नकदी समेत अन्य सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.