आज हरियाली अमावस्या है एक लाख भक्तो के आने की संभावना

ओम्कारेश्वर : श्रावण मास की हरियाली अमावस्या ओर रविवार की छुट्टी के चलते एक लाख से भी अधिक भक्तो के आने की संभावना है। श्रावण मास का मुख्य पर्व है प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है
अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देश पर सभी घाटो मंदिर परिक्रमा मार्ग ,पार्किंग स्थलों, मार्गो पर बल तैनात किया गया है। कलेक्टर अनूप सिंह के निर्देश पर
कानून व्यवस्था लायन आर्डर के लिए वरिष्ठ अदिकरियो एस डी एम एवम ओम्कारेश्वर मंदिर ट्रष्ट के c e o शिव प्रजापति I a s के नेतृत्व में तैनात किए गए है नगर परिषद द्वारा सफाई बिजली पानी की विशेष व्यवस्था की गई है । Cmo संजय गीते के नेतृत्व में परिषद के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था संभालेंगे । पार्किंग हेलीपेड ,नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, बालवाड़ी , डंडी आश्रम ,कुबेर भंडारी पर की गई है । नगर में चार पहिया वाहनों के। आने पर प्रतिबंध रहेगा । मार्ग में अवरोध करने वाले अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया ।

ओम्कारेश्वर मंदिर में दर्शन अच्छे हो और जल्दी जल्दी दर्शन कर निकले इसके लिए व्यवस्थाएं की गई है प्रबंधक ट्रस्टी राव दवेंद्र। सिंह ,ट्रष्टि जंग बहादुर सिंह के निर्देश पर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है
मंदिर में प्रवेश के लिए नवीन मार्ग से काफी राहत मिली है ।

शनिवार को करीब 50 हजार भक्त। ओंकारेश्वर पंहुचे पवित्र नर्मदाजी में स्नान ,ओंकार पर्वत की परिक्रमा ,एवम ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर जी के दर्शन लाभ लिए ।

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भी श्रद्भालुओ की भीड़ रहेगी

ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर जी की तीसरी महा सवारी 5 अगस्त सोमवार को निकलेगी
ओर नगर भृमण करेगी
कोटितीर्थ घाट पर महाभिषेक होगा ।
श्री ममलेश्वरजी का आकर्षक श्रृंगार होगा ।

Next Post

निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन का दौरा।

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर : एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल द्वारा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन का दौरा किया गया। ओंकारेश्वर पावर स्टेशन पहुचने पर श्री उत्तम लाल का श्री डी.के. द्विवेदी, परियोजना प्रमुख एवं श्रीमती मोना लाल का […]

You May Like

मनोरंजन