डीईओ ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिए गए कड़े निर्देश

सिंगरौली : जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोयलखूंथ एवं माड़ा का आज दिन शुक्रवार को जिला शिक्षा एसबी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ज्ञात हो कि कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने के लिए जांच टीम गठित किया है और डीईओ तथा डीपीसी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिसके तहत आज जिला शिक्षा अधिकारी ने समय प्रात: 10:30 पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोयलखूंथ एवं समय 11:25 पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संस्था संचालित पाई गई। सभी शिक्षक अपने कक्ष में पढ़ाते हुए पाए गए। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उत्तर पुस्तिका का अवलोकन किया गया। साथ ही शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों की उत्तर पुस्तिका का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाए एवं संबंधित विषय शिक्षक उत्तर पुस्तिका में अपने हस्ताक्षर करते हुए दिनांक अंकित करें। शिक्षक डायरी का निरीक्षण किया गया। जिन शिक्षको ने शिक्षक डायरी नहीं बनाई गई उन्हें फटकार लगाते हुए दो दिवस के अंदर शिक्षक डायरी बनाने के लिए निर्देशित किया गया। कक्षाओं में यह देखा गया की शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अध्यापन कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं।

Next Post

पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पत्नी की चरित्र पर करता था संदेह, मोरवा पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर झिंगुरदा के जंगल से घेराबंदी का किया गिरफ्तार सिंगरौली: पत्नी के चरित्र पर संदेह जाहिर करते हुये आरोपी पति ने बुधवार एवं गुरूवार […]

You May Like