जबलपुर: मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की फेसबुक पर फर्जी आईडी जालसाज द्वारा बना ली गई है। जालसाज मैसेंजर के माध्यम से लोगों को मैसेज भेजकर रूपयों की डिमांड कर रहा है जब इसकी जानकारी मंत्री सिंह को लगी तो उन्होंने बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस प्रकरण दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है साथ ही फर्जी आईडी बनाने वाले की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंत्री राकेश सिंहकी फेसबुक पर आईडी है। इस आईडी से साइबर ठगों ने सिंह की तस्वीर निकाली और फिर उनके नाम से एक दूसरा फेसबुक एकाउंट बना ल और रुपयों की मांग करने लगे। मामला तब सामने आया जब अज्ञात फ्रॉड ने फेसबुक पर मंत्री राकेश सिंह के नाम और फोटो का उपयोग कर आईडी बनाई और मैसेंजर के माध्यम से पैसे मांगना शुरू कर दिया। एक व्यक्ति को भेजे गए संदेश में फ्रॉड ने लिखा, हेलो, कैसे हो, और जवाब मिलने पर, उसने पैसे ट्रांसफर करने की अर्जेंट मांग की। मंत्री सिंह ने मामले की जानकारी लगते ही इसकी जानकारी अपने फेसबुक आईडी पर भी शेयर कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।