सतना 31 जुलाई /मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सतना जिले के एक दिवसीय प्रवास पर एक अगस्त को चित्रकूट आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रातः 11.30 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव चित्रकूट से दोपहर 3ः10 बजे हेलीकाप्टर से चितरंगी सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेंगे।
131 करोड से अधिक लागत के कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 अगस्त को चित्रकूट प्रवास के दौरान सतना जिले के 131 करोड 97 लाख रूपये लागत के कुल 36 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करेंगे। चित्रकूट में उद्यमिता परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित लाडली बहना योजना के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 करोड 75 लाख रूपये लागत के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री 104 करोड 21 लाख रूपये लागत के 9 विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।
*चित्रकूट में लाडली बहना हितग्राहियों के आभार सह उपहार कार्यक्रम आज*
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्यतिथ्य में सतना जिले के चित्रकूट में राज्य शासन द्वारा रक्षाबंधन पूर्व लाडली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार का पहला कार्यक्रम एक अगस्त को प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को आभार व्यक्त कर उपहार देंगे। रक्षाबंधन की थीम पर सावन उत्सव पर केंद्रित इस कार्यक्रम को उत्सवी माहौल में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के बाद उद्यमिता परिसर चित्रकूट के स्वामी विवेकानंद हाल में लाडली बहनों महिला हितग्राहियों को आभार पत्र और उपहार भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाएंगे। लाड़ली बहनें मुख्यमंत्री जी को राखी बांधेगी और उन्हें अभिनंदन पत्र भी सौंपेंगी।
राज्य शासन की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने बुधवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स को एक अगस्त से 18 अगस्त तक विभिन्न जिलों में निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाले रक्षाबंधन पूर्व लाडली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम को गरिमामय तरीके से उत्सवी माहौल में सफलतापूर्वक मनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा से चित्रकूट में एक अगस्त को होने वाले प्रदेश के पहले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री संजय दुबे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले में 1 से 17 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 11 जिलों के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। शेष जिलों के कार्यक्रमों में राज्य शासन के मंत्रीगण शामिल होंगे। एक अगस्त को सतना जिले के चित्रकूट और सिंगरौली जिले के चितरंगी में कार्यक्रम होंगे।