यादव लाड़ली बहनों को आभार-पत्र और उपहार का देंगे संदेश

भोपाल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहान यादव के मुख्य आतिथ्य में रक्षाबंधन के पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर केन्द्रित यह कार्यक्रम चयनित जिलों में होगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक से 17 अगस्त के मध्य 11 जिले (चितरंगी), सिंगरौली सतना, (जबेरा) दमोह नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, (भैंसदेही), बैतूल श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिण्डोरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा।

इसके तहत मुख्यमंत्री लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से राखी भी बँधवाएगें और उनसे चर्चा करेंगे। कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन, सावन उत्सव पर केन्द्रित होगी। कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों के लिये झुले लगाये जायेंगे। कार्यक्रमों में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण होगा एवं स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शेष जिलों में मंत्रीगण एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा।

Next Post

जान का खतरा नहीं तो फायर आर्म्स लाइसेंस किस लिये.. 

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका   जबलपुर। फायर आर्म्स लाइसेंस निरस्त किये जाने के खिलाफ हाईकोई में याचिका दायर की गयी थी। हाईकोर्ट जस्टिस जी एस अहलूवालिया की एकलपीठ ने पाया कि फायर आर्म्स निरस्त किये […]

You May Like