इस्लामाबाद, 31 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता रऊफ हसन समेत 10 लोगों को को सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी प्रचार के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद के जिला और एवं न्यायालय ने सरकार विरोधी डिजिटल अभियान के मामले में हसन और नौ अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 13 अगस्त मुकर्रर की है।
इस्लामाबाद पुलिस और संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम 2016 (पीईसीए) के तहत एक कथित मामले में पिछले सप्ताह पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर छापा मारा था। छापे के दौरान हसन को गिरफ्तार किया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हसन की गिरफ्तारी उस समय हुई जब गृह मंत्रालय ने दावा किया कि पीटीआई सरकार विरोधी प्रचार में शामिल है। सरकार ने पहले उन लोगों के खिलाफ जांच के लिए संयुक्त जांच समिति का गठन किया था जो कथित तौर पर दुर्भावनापूर्ण सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर अराजकता पैदा कर रहे थे। हसन ने आरोपों का हालांकि, खंडन करते हुए कहा कि वह एक थिंक टैंक चलाता है और ब्रिटेन निवासी राहुल ने उसे बहरीन में एक कार्यक्रम के लिए अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया था।