विकलांग प्रकोष्ठ ने कलेक्टर को सम्मानित कर ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान का मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शहर जिला कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ ने प्रशस्ति पत्र, भारत माता का स्मृति चिन्ह, डायरी, कलम और गुलदस्ता भेंट गर्मजोशी के साथ सम्मान किया। इस दौरान कलेक्टर को विकलांगजनों ने दो सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।

शहर जिला कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप जौहरी ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि निशक्तजन कल्याण विभाग न्यू कलेक्ट्रेट परिसर से स्थानांतरित कर सिटी सेंटर में किसी भी बाधारहित सुरक्षित एवं समतल जगह या फिर ग्वालियर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में स्थापित किया जाये। वहीं मेरिज गार्डनों में विकलांगजनों के लिए बाधारहित रैम्प की व्यवस्था किये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर बलविंदर सरदार, रामदास रजक, ज्ञान सिंह कुशवाह, बंटी श्रीवास, बासुदेव किरार, निहाल जाटव, कपिल राठौर, गौरव सिंह तोमर, इरफान खान, भारत कुशवाह, प्रमोद शर्मा, घनश्याम बाथम, राजीव दिक्षित, लक्ष्मी नारायण आदि उपस्थित थे।

Next Post

दोस्तों के सामने तिघरा डैम में डूबा युवक

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। मंगलवार शाम तिघरा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक अपने मौसेरे भाई, दो दोस्तों के साथ रिमझिम बारिश होने पर पिकनिक मनाने तिघरा गया था। दोस्त पार्टी मनाने लगे तभी युवक […]

You May Like