ई-रिक्शा प्रबंधन के लिए कलेक्टर ने ली बैठक, दिए निर्देश

ग्वालियर। शहर में सुगम एवं सुविधाजनक यातायात के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ई रिक्शा प्रबंधन को लेकर आज बाल भवन में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली तथा ई-रिक्शा संचालन के संबंध में दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

बाल भवन में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ई रिक्शा संचालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ई रिक्शा की कलर कोडिंग की जाए, उनके चलने का स्थान एवं टाइमिंग निर्धारित करें तथा उनके व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करें। इसके साथ ही ई-रिक्शा संचालन के संबंध में ई रिक्शा चलाने वालों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और उन्हें पर्याप्त मात्रा में सवारी मिले यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।

Next Post

पुलिस टीम ने किया क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। पुलिस ने डाक्टर घाटी में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफतार करने के साथ ही लूट का माल भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार दोपहर स्थानीय पुलिस कंटोल […]

You May Like