केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यालय पर की मीडिया से चर्चा
बोले बजट में किया दो लाख करोड़ का प्रावधान
नवभारत न्यूज़
इंदौर. देश में युवा, किसान, गरीब और महिलाओं के उत्थान के लिए मोदी सरकार ने इस साल दो लाख करोड़ रूपए का बजट में प्रावधान किया है. आदिवासियों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए देश के 63 हजार गावों को शामिल किया है. इसका देश के पांच करोड़ आदिवासियों को लाभ मिलेगा. अगले पांच सालों में देश के चार करोड़ दस लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा और कौशल विकास की पांच योजनाए शुरू की है.
यह बात केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने आज भाजपा कार्यालय पर मीडिया से चर्चा में कही. खटीक ने कहा कि 2014 में पूंजी गत व्यय दो लाख सत्तावन हजार करोड़ रुपए था, जो कुल जीडीपी का सिर्फ 2.8 प्रतिशत है. मोदी सरकार ने पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर बजट के इस वित्तीय वर्ष में 11 लाख, 11 करोड़ रूपए कर दिया है, जो कुल जीडीपी का 3.4 प्रतिशत है. यह बुनियादी ढांचे के साथ चौमुखी आर्थिक विकास वृद्धि को दर्शाता है. देश में महिलाओं का योगदान अहम है। इसको ध्यान में रखते हुए महिला सशक्तिकरण योजनाओं में तीन लाख करोड़ रूपए का आवंटन किया है. इससे कामकाजी महिला छात्रावास और शिशु देखभाल गृह की स्थापना की जाएगी. महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूह की बाजार में पहुंच को बढ़ावा दिया जाएगा. किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाकर इनपुट लागत पर डेढ़ गुना रिटर्न देने का प्रावधान किया है. आंध्र प्रदेश में किसानों की जीवन रेखा पोलावरम परियोजना का विशेष पैकेज दिया है. साथ ही 15 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया.
बीस लाख युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण
मंत्री ने बताया कि युवाओं के कौशल विकास का जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है. उससे पांच सालों में बीस लाख युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि देश में मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल गए है. हमारा एक ही एजेंडा है, हर क्षेत्र का विकास हो.
चित्र- बीजेपी.