भोपाल, नयी दिल्ली, 27 जुलाई (वार्ता) नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य अपने सभी नवाचारों और प्रयासों के साथ सफलता से आगे बढ़ेगा, ऐसी उम्मीद है।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा, ‘आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है, मैं इसमें स्वयं शामिल होने जा रहा हूं। हमें उम्मीद है कि हम अपने सभी नवाचारों, विकास कार्यों एवं प्रयासों में सफलता के साथ आगे बढ़ेंगे।’