महिला को झासा देकर युवक ने किया लूटपाट

माड़ा थाना क्षेत्र की घटना आरोपी के तलाष में जुटी पुलिस,सब्जी बेचने आई थी महिला

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 25 जुलाई। माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान बाजार के सामने एक मोटर साईकिल सवार सातिर युवक ने पैदल सब्जी बेचने जा रही महिला को झासे में ला जंगल में ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुये महिला के शरीर से सोने के जेवरात को लूट कर भाग खड़ा हुआ। इस सनसनीखेज लूट के मामले में माड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध लूट पाट का अपराध दर्ज कर तलाष में जुट गई हैं। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णामती कुषवाहा पति लाले प्रसाद कुषवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी मधुरा ने थाने में सूचना दिया कि बीते दिन कल गुरूवार को अपने पति के साथ टोकरी में सब्जी लेकर रजमिलान बाजार जा रही थी। और उसका पति सायकल में था। महिला अपने पति के पीछे पीछे पैदल जा रही थी। कि करीब 2ः30 बजे रजमिलान बाजार मे संतकुमार शाह सरिया सीमेंट दुकान के सामने पहुची तभी एक अंजान व्यक्ति मोटर साईकल से पहुच अपने आप को एक कम्पनी मे मेस का करोबार का हवाला देते हुये सब्जी का मोलभाव करने लगा। इसी दौरान पीड़िता का पति को अपनी मोटर सायकल युवक बैठाकर बोरी में भरी सब्जी के साथ चला गया। कुछ देर बाद उक्त युवक वापस आया और महिला से मिलकर और सब्जी खरीदने तथा पति के पास चलने के लिए बाते करने लगा। महिला उसके झासे में आकर मोटर सायकल में बैठ गई। पुलिस ने आगे बताया कि उक्त आरोपी युवक महिला को जमगी के जंगल में ले जाकर आभूषण पहनी महिला का धमकाकर झुमका, फुलिया, सहित अन्य सोने के गहने उतारने के लिए धमकाने लगा। महिला डर के कारण सोने के आभूषण को युवक को सौप दिया।और वहा से युवक भाग खड़ा हुआ पीड़ित महिला जंगल से किसी तरह सड़क पर आई और राहगीरो को रोककर पूरी घटना की जानकारी दी। वही आज महिला माड़ा थाना मे पहुच पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 309, (4) 351 (2) अपराध पंजीबद्ध कर तलाष में जुट गई।

Next Post

बिना पेपर लीक हुए पंजाब में 43 हजार नौकरियां दीं: मान

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डबवाली, 26 जुलाई (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में मात्र ढाई साल में 43 हजार नौकरियां देकर आपके सामने खड़ा हूं। आम आदमी पार्टी […]

You May Like