कारगिल युद्ध के बहादुरों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: सीडीएस

नयी दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि कारगिल युद्ध में बहादुर सैनिकों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

जनरल चौहान ने कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों के सभी रैंकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में जोर देकर कहा कि कारगिल युद्ध में बहादुरों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा,“ यह न केवल सैनिकों बल्कि देश के युवाओं की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा।”

कारगिल युद्ध की विशिष्टता पर प्रकाश डालते हुए सीडीएस ने कहा कि कारगिल युद्ध में न केवल सेना के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों के लिए सबक थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खून बहाकर सीखे गए सबक को नहीं भूलना चाहिए, गलतियों को दोहराया नहीं जाना चाहिए और सही सबक लेकर इरादे मजबूत करने चाहिए।

सशस्त्र बलों में सुधारों के बारे में, जनरल अनिल चौहान ने कहा कि तीनों सेनाएं एक बड़े सुधार की दहलीज पर हैं, जो संगठनात्मक, संरचनात्मक, वैचारिक से लेकर सांस्कृतिक तक है। उन्होंने कहा,“इन सुधारों का अंतर्निहित उद्देश्य युद्ध दक्षता में सुधार करना और सशस्त्र बलों को हर समय लड़ाई के लिए तैयार रखना है। हमें पुरानी प्रथाओं को छोड़ने और नई प्रथाओं को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सुधारों के आकार और रूपरेखा में भारतीय परिवेश और चुनौतियों की विशिष्टता को प्रतिबिंबित करना चाहिए। ”

सीडीएस ने देशवासियों को आश्वस्त किया कि सशस्त्र बल नई ऊर्जा से उत्साहित हैं क्योंकि राष्ट्र अमृतकाल में कदम रख रहा है और भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए देश के बाकी हिस्सों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Next Post

अमेज़न प्राइम डे पर एक मिनट में 24196 आर्डर

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेज़ॅन इंडिया के प्राइम डे पर इस बार एक मिनट में सबसे अधिक 24196 आर्डर किये गये और यह आठवां प्राइम डे कंपनी के लिए अब तक का सबसे […]

You May Like