पंप हाउस के पास सेल्फी पाइंट पर रखे थे जूते-चप्पल
पास खड़ी स्कूटर के नंबर के आधार पर हुई पहचान
भोपाल, 24 जुलाई. श्यामला हिल्स पुलिस ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री निवास के पास बड़े तालाब से एक युवक और युवती के शव बरामद किए. झरने के सामने सेल्फी पाइंट के पास दोनों के जूते-चप्पल रखे हुए मिले, जिससे अनुमान है कि उन्होंने तालाब में कूदकर खुदकुशी की होगी. घटनास्थल के पास ही खड़ी स्कूटर नंबर के आधार पर पहले महिला की पहचान हुई और बाद में युवक के शव की शिनाख्त की जा सकी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक पूछताछ में केवल इतना पता चला है कि महिला मंगलवार की शाम करीब चार बजे स्कूटर लेकर निकली थी. उसके पति की ठीक 6 महीने पहले सागर में हत्या हो चुकी है, जबकि युवक उसके पति का दोस्त बताया गया है. पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि बोट क्लब स्थित झरने के सामने सेल्फी पाइंट के पास बड़े तालाब में एक महिला और एक पुरुष के शव दिखाई दे रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तलाशी लेने पर शवों के पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उनकी पहचान की जा सके. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर महिला और पुरुष के जूते-चप्पल और दुपट्टा रखा मिला, जिससे अनुमान है कि दोनों ने एक साथ तालाब में छलांग लगाई होगी. स्कूटर नंबर से हुई महिला की पहचान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक स्कूटर खड़ी मिली. स्कूटर नंबर के आधार पर पुलिस बागसेवनिया के गायत्री नगर पहुंची तो पता चला कि उक्त स्कूटर प्रिया साहू (32) की है. पुलिस ने प्रिया की मां पार्वती को बुलाकर शव की पहचान कराई तो उन्होंने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में शिनाख्त कर ली. उसके साथ बरामद हुए युवक के शव की पहचान दुर्गेश सोनी (35) निवासी सतना के रूप में हुई. वह प्रिया के पति का दोस्त बताया गया है और पिछले कुछ दिनों से प्रिया के साथ ही रह रहा था. छह महीने पहले हुई थी पति की हत्या प्रिया के पति दशरथ साहू की ठीक छह महीने पहले 23 जनवरी को सागर में हत्या हो चुकी है. बताया जाता है कि दशरथ अपनी पत्नी प्रिया को लेकर दोस्त दुर्गेश से मिलने के लिए सागर गया था. रात को खाना खाने के बाद तीनों कार में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया था. इस घटना में दशरथ की मौत हो गई थी, जबकि दुर्गेश और प्रिया को चोट आई थी. हत्या के मामले में होने थे बयान दशरथ की हत्या के मामले में दुर्गेश और प्रिया गवाह हैं. दोनों के कोर्ट में बयान होने थे, इसीलिए दुर्गेश उसे लेने के लिए भोपाल आया था. इधर पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दुर्गेश पिछले कुछ समय से प्रिया के साथ ही रह रहा था, लेकिन प्रिया के परिजनों ने ऐसी जानकारी होने से इंकार किया है. बताया जाता है कि प्रिया पिछले कुछ समय से विश्वकर्मा नगर बागसेवनिया में किराए से रह रही थी और सिलाई का काम करती थी. ज्वैलरी दुकान पर काम करता था दुर्गेश मृतक दुर्गेश सोनी मूलत: सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था और सागर में किसी ज्वैलरी की दुकान पर काम करता था. जुलाई के पहले महीने में वह अपने गांव गया था. उसके बाद सात जुलाई को सागर जाने का कहकर घर से निकला था. वह भोपाल कब और कैसे पहुंचा, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.