कलेक्टर ने नौ तहसील और 26 सर्किल के गाँव ज़िला अधिकारियों को आवंटित किए*

*पटवारियों को चेताया कि रोस्टर के मुताबिक़ आवंटित गाँव में रहें मौजूद*

 

*धरमपुरी तहसीलदार को नोटिस , कहा राजस्व महाभियान 2.0 में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी*

 

धार 22 जुलाई. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को समयावधि के पत्रों की समीक्षा के साथ ही जारी राजस्व महाभियान 2.0 की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने नौ तहसील और 26 सर्किल के गाँव ज़िला अधिकारियों को आवंटित किए।ये सभी ज़िला अधिकारिगण इन ग्रामों में जाकर राजस्व महाअभियान का मैदानी अमल देखेंगे। उधर कलेक्टर ने सभी पटवारियों को चेताया कि रोस्टर के मुताबिक़ आवंटित गाँव में मौजूद रहें। उन्होंने चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान 2.0 की समीक्षा कर वर्तमान प्रगति की जानकारी प्राप्त कर अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम राजस्व महाअभियान की विशेष मॉनिटरिंग कर प्रकरणों का निराकरण कराएँ। उन्होंने सभी एसडीएम को राजस्व अभियान 2.0 के अंतर्गत अनुभाग में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरण, नामांतरण, सीमांकन, खसरा बटवारा की जानकारी लेकर विस्तृत रणनीति के तहत कार्य करने और लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अनरेजिस्टर्ड केस खारिज केस, आदेश, अमल ना होना नामातंरण त्रुटि सुधार से संबंधित आवेदनों पर यदि कार्यवाही लंबित रखते है तो संबंधित अधिकारी एवं पटवारी,आरआई के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।समीक्षा के दौरान तहसीलदार धरमपुरी को राजस्व अभियान में रुचि ना लेने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।बताया गया कि ज़िला स्तर के अधिकारी राजस्व अभियान के निरीक्षण के लिए ग्रामों में जाएँगे। इसके लिए एक रोस्टर के साथ चेक लिस्ट भी बनाई जाएगी। इसमें राजस्व अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही और राजस्व अमले से की गई अपेक्षा भी शामिल रहेगी। अधिकारी गण गूगल फॉर्म में पटवारी की उपस्थिति और किए जा रहे कार्यों का विवरण दर्ज करेंगे। लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पटवारियों को ग्राम में उपस्थिति का दिवस की जानकारी ग्रामवासियों को दी जाए। जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें भी राजस्व अभियान के बारे में अवगत कराया जाए।बैठक में आगामी 27 जुलाई को राज्यपाल के तिरला में सिकलसेल जागरूकता के लिए प्रस्तावित दौरे के संबंध में चर्चा की गई। निर्देश दिये गए कि कार्यक्रम गरिमामय रहे। धार के सीएमओ को निर्देश दिए कि सड़कों पर आवारा विचरण करने वाले पशुओं को पकड़ कर पशुमलिक पर पेनाल्टी लगाई जाए।बैठक में सीईओ सविता झानिया सहित ज़िला अधिकारिगण मौजूद थे। सभी एसडीएम और तहसीलदार वर्चुयली जुड़े थे।

Next Post

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 1303 एकड़ में किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हिनौती ग्राम में बन रहे गौवंश वन्य विहार को गौधाम के नाम से जाना जाएगा रीवा की तरक्की को ऊंचाई तक पहुंचाने में इस गौवंश वन्य विहार का होगा विशेष योगदान: उप मुख्यमंत्री नवभारत न्यूज रीवा, 22 […]

You May Like