फॉरेस्ट गार्ड ने ऑन ड्यूटी महिला प्यून को धक्का मारकर गिराया

उमरिया: मिली जानकारी के अनुसार मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक के दफ्तर का है जहां पर कार्यरत एक महिला भृत्य ने जब बगैर अनुमति भारी भीड़ लेकर डिप्टी डायरेक्टर के ऑफिस के भीतर अनधिकृत रूप से प्रवेश करना चाह रहे प्रीतम कोल नामक व्यक्ति को रोका और नियमानुसार उनका नाम पता पूंछकर साहब से अनुमति उपरांत ही भीतर जाने को कहा तो आग बबूला होकर आरोपी प्रीतम कोल जो कि विभाग में ही वनरक्षक के पद पर पदस्थ है अपने आप को नेता बताकर रौब झाड़ते हुए उक्त महिला प्यून के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा देखा गया की धक्का मुक्की में महिला गिर गई जिससे महिला के कमर में चोट आई, जिसका डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया महिला प्यून प्रीति द्विवेदी के द्वारा मामले की शिकायत उमरिया थाना कोतवाली में की गई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। देखना होगा की कि वरिष्ठ कार्यालय में बगैर अनुमति के भीड़भाड़ लेकर हंगामा करने की फिराक में प्रवेश करने, अनुशासनहीनता बरतने और मारपीट करने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा क्या कुछ कार्यवाही की जाती है।

Next Post

अवैध शराब ठिकाने पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली :कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन मेंं वृत मोरवा के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर आज दिन शुक्रवार को दबिश दी गई। […]

You May Like