तीन दिन से था लापता, झाडियों में मिला शव
जबलपुर: मैहर से दर्शन कर लौटे एक लापता युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तीन दिन बाद उसका शव खितौला थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर की दूरी पर खेत की झाडिय़ों में फांसी पर झूलता मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।खितौला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि दमोह जबेरा निवासी प्रदीप साहू पिता रमेश साहू 25 वर्ष गत दिवस पत्नी और साले के साथ महैर दर्शन करने गया था जहां से 6 जून को सभी लौटे थे। खितौला स्थित रेलवे स्टेशन से प्रदीप जबेरा जाने का कहकर निकला था और पत्नी, साला मझगवां स्थित ससुराल आ गए थे।
बाद में परिजनों ने प्रदीप के गुमशुदगी की रिपोर्ट खितौला थाने में दर्ज करवाई थी। रविवार सुबह पेट्रोल पंप के समीप खेत में एक व्यक्ति ने झाडिय़ों में एक का शव रस्सी के सहारे पेड़ से बंधा हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद इसकी सूचना प्रदीप की पत्नी को दी गई जिसने मृतक की शिनाख्त जीजा प्रदीप साहू के रूप में की। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्र्ग कायम कर जांच में जुट गई है।