सहायक संचालक के भ्रमण में मोबाईल चलाते मिले

मिली भारी कमियां, मध्यान्ह में हीलाहवाली, शिक्षक अवकाश पर फिर भी आवेदन पत्र नही

सिंगरौली : जिले भर में शिक्षा व्यवस्था पर कही न कही सवाल खड़ा होता दिखाई दे रहा है। जिले में कई ऐसी विद्यालय है जहां समय पर ताला नही खुलता । ताला खुलता है तो शिक्षक नदारत रहते हैं। अगर रहते भी हैं तो पठन पाठन के बजाय मोबाईल या गप्प लड़ाते नजर आते हैं।कुछ ऐसा ही नजारा आज दिन शुक्रवार को संकुल केन्द्र खुटार के विद्यालय गहिलरा व कंजी में देखने को मिला है। जहां सहायक संचालक कविता त्रिपाठी अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंची तो एक मास्साब साहब पेड़ के नीचे कुर्सी लगाकर मोबाइल देखते आराम फरमा रहे थे।

ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि ऐसे शिक्षकों की बदौलत कही न कही नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इधर बता दे की सहायक संचालक कविता त्रिपाठी 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय गहिलरा संकुल खुटार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। मध्यान भोजन मीनू अनुसार बनना नहीं पाया गया। शाला में पदस्थ मनोज कुमार सिंह माध्यमिक शिक्षक 20 जुलाई का एडवांस हस्ताक्षर कर पेड़ के नीचे मोबाइल चलाते हुए पाए गए। वही शासकीय प्राथमिक विद्यालय कंजी में निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ प्रवीण कुमार पाण्डे य प्राथमिक शिक्षक 18 जुलाई से अवकाश पर पाए गए हैं । लेकिन शाला में अवकाश आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी से स्वीकृत कराकर नहीं पाया गया। इस कदर की घोर लापरवाही देखने को मिली है।

Next Post

सर्वधर्म ब्रिज में खुले ज्वाइंट

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन