भारतीय संस्कृति में हम सभी प्रकृति पूजक है- सांसद श्री गुप्ता

भादवामाता में हरित पथ के लिए वृहद पौधारोपण सम्पन्न
सांसद, विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण

नीमच। भारतीय संस्कृति में हम सभी प्रकृति प्रेमी है। प्रकृति के पूजक है। पेडों की पूजा करते है। हम सभी पांच-पांच फलदार पौधे लगाये, उन्हें संरक्षित करें और बढा करें। एक पेड मॉ के नाम तहत लगाए गये सभी पौधो की जियो टेगिंग करें। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को भादवामाता में हरित भादवामाता पथ के लिए आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, कमाण्डेन्ट सीआरपीएफ श्री वेदप्रकाश, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, भी मंचासीन थे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारतीय परम्परा में मॉ हमेशा अपने साथ रहती है। सभी मॉ के नाम एक पौधा अवश्य लगाए, उसे बडा करें। यदि सभी देशवासी एक-एक पौधा लगाकर बढ़ा करेंगे, तो 140 पेड़ तैयार हो जाएंगे।
विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने कहा, कि प्रकृति ने हम सभी को काफी कुछ दिया है, हम भी प्रकृति को कुछ अवश्य दे और पौध अवश्य लगाये। उन्होने कहा, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसमें हम अपना भी योगदान दे रहे है। नीमच जिला भी पौधारोपण में पीछे नहीं है। हर पंचायत में पौधारोपण किया जा रहा है।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते है, पेड़ों का औषधीय महत्व भी है। भादवामाता हरित पथ के तहत पौधारोपण से भविष्य में यहॉं आने वाले श्रृद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्होने प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भावी पीढ़ी को अवगत कराने की अपील करते हुए कहा, कि सभी पौधा लगाए और उसे बड़ा करने का संकल्प ले।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान ने कहा, कि पर्यावरण संरक्षण निरंतर चलने वाला कार्य है। हम सभी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहभागी बने।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 5.50 करोड पौधे लगाने का संकल्प लिया है। नीमच शहर में 10 हजार से अधिक चम्पा के पौधे लगाये गये है। भादवामाता हरित पथ पर 1200 पौधे लगाए जा रहे है। सभी ग्राम पंचायतों में भी 200-200 पौधे लगाए जा रहे है। कलेक्टर ने किसानों से भी 10-10 फलदार पौधे लगाने का आव्हान किया।
पौधारोपण में इतिहास रचा –
हरित भादवामाता पथ के तहत जवासा चौराहे से भादवामाता तक सडक के दोनो ओर 1200 पौधे सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायतों के सहयोग से लगाए गये है। भादवामाता पंचायत व्दारा 400 ट्रीगार्ड व जवासा पंचायत व्दारा 800 ट्रीगार्ड उपलब्ध करवाये गये है।
सांसद, विधायकगण, जि.प.अध्यक्ष ने किया पौधारोपण –
भादवामाता हरित पथ के तहत सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, कमाण्डेंड श्री वेदप्रकाश, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने सेक्टर 1 में सीआरपीएफ जवानों, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ पौधारापेण किया।
संस्थाओं ने पौधो को बड़ा करने की जिम्मेदारी ली
हरित भादवामाता पथ के तहत जवासा से भादवामाता तक की सडक़ के दोनों ओर वृहद पौधारापेण कर 1200 पौधे लगाए गये है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमी, संस्थाओं और शासकीय संस्थाओं ने एक-एक सेक्टर में पौधा रोपण कर उन्हें संरक्षित कर बड़ा करने की जिम्मेदारी ली है। सेक्टर एक सी.आर.पी.एफ.नीमच, सेक्टर दो जिला पुलिस नीमच, सेक्टर तीन एन.एस.एस.विद्यार्थियों, सेक्टर चार स्थानीय भादवामाता के समाजजनों, सेक्टर पांच जन अभियान परिषद, सेक्टर 6 एन.आर.एल.एम., सेक्टर 7 से 11 तक एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र जवासा नीमच, सेक्टर 12 शासकीय स्कूल जवासा एवं सेक्टर 13 में पौधारोपण कर उन पौधों को संरक्षित देखभाल कर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी स्थानीय समाजजनों जवासा व्दारा ली गई।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती एवं महामाया से भादवामाता के चित्र पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरपंच श्रीमती मिठ्ठूबाई नवलकृष्ण सुरावत, श्रीमती रीना सेन, श्री जितेन्द्र माली, श्री महेश गुर्जर, उप सरपंच श्री जगदीश चौहान, श्री महिपाल, श्री प्रकाश नागदा, श्री महेन्द्र गुर्जर, श्री मथुरालाल आदि ने अतिथियों को तुलसी का पौधा भेटकर, शाल ओढाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया और अंत में जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे ने आभार माना।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जनपद सदस्य श्री रतनलाल मालावत, पूर्व जि.प.सदस्य श्री अशोक खीची, सांसद प्रतिनिधि श्री महेश गुर्जर, सरपंच श्रीमती मिठ्ठूबाई, नवलकृष्ण सुरावत, सरपंच श्रीमती रीना सेन, श्री जितेन्द्र माली, श्री हेमंत हरित, श्री मोहनसिह राणावत, ब्रह्माकुमार, श्री सुरेन्द्र जैन सहित जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी, संकल्प मित्र, संस्था के प्रतिनिधि, खण्डेलवाल समाज, नगर समस्या ग्रुप, एवं सुझाव भी सी.आर.पी.एफ. जवान, एन.सी.सी. स्काउड गाईड के छात्र-छात्राएं एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Next Post

साले ने कुल्हाड़ी मारकर जीजा को उतार मौत के घाट

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिदवाड़ा। चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सालई के रहने वाले युवक ने बीती रात अपने ही जीजा को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। […]

You May Like